जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट में सेवा शुल्क का विरोध जारी, नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नगर में पालिका प्रशासन की ओर से लगाए गए सेवा शुल्क का विरोध जारी है। जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने सेवा शुल्क के विरोध में नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने नगर के लोगों पर लगाए गए सेवा शुल्क को वापस लिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा है कि सेवा शुल्क जबरन लगाया गया है। ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि बगैर बोर्ड में पास किए नगर के लोगों के ऊपर सेवा शुल्क लगा दिया गया है। इसका सभी निवर्तमान नगर पालिका सभासद और लोग विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका को सेवा शुल्क लगाना ही था तो पहले सभी लोगों और पालिका के सभासदों को विश्वास में लिया जाता। उन्होंने बताया कि 2016 में केवल जनता से सेवा शुल्क लगाने के बारे में राय मांगी गई थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया। उन्होंने सेवा शुल्क वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर निवर्तमान सभासद राजकिशोर साह, मीना ढेक, भुवन बहादुर, बीना कनौजिया, दीपा गोस्वामी, दीपक साह, नवीन गोस्वामी, सतीश राजन, त्रिलोक सिंह, चंद्रशेखर, राजू बिष्ट, दीपक उप्रेती, हेम चंद्र राय, जगदीश गोरखा, भुवन भट्ट, कमल आदि मौजूद रहे।