नवीनतमबनबसा

बनबसा में आयोजित हुआ प्रांतीय बौद्धिक एवं ज्ञान-विज्ञान मेला, नैनीताल संभाग रहा विजेता

ख़बर शेयर करें -

बनबसा (चम्पावत)। प्रभाती लाल गोयल सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती के विद्यालयों के प्रांतीय बौद्धिक एवं ज्ञान-विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुमाऊं मंडल के जन शिशु शिक्षा के तीनों संभाग पिथौरागढ़, नैनीताल और अल्मोड़ा के विद्या भारती विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में नैनीताल संभाग प्रथम, पिथौरागढ़ संभाग द्वितीय और अल्मोड़ा संभाग ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बाहरी स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विद्या भारती के सह प्रदेश निरीक्षक ईश्वरी दत्त जोशी द्वारा प्रतियोगिताओं को शुरू करने का उद्घोष जारी हुआ। मेले का प्रथम चरण समाजसेवी मनोज मित्तल की अध्यक्षता में शुरू किया गया। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल महामंत्री अभिषेक गोयल, विशिष्ट अतिथि केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक महेश कापड़ी, समाजसेवी संदीप पाठक, विद्यालय के संरक्षक रमेश गोयल, विद्याभारती के सह प्रदेश निरीक्षक ईश्वरी दत्त जोशी, पिथौरागढ़ संभाग निरीक्षक राजेंद्र चंद, नैनीताल संभाग निरीक्षक मंगत गोस्टा और अल्मोड़ा संभाग निरीक्षक आलम सिंह उनियाल, प्रधानाचार्य कुंडल सिंह कार्की, प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. जनक चंद, कैलाश थपियाल, व्यवस्थापक नारायण दत्त भट्ट आदि मौजूद थे। संचालन सरस्वती शिशु मंदिर चोरगलिया के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र परगांई ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न बौद्धिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले भैया बहनों को आशीर्वचन देते हुए उनको शुभकामनाएं दीं।