टनकपुर में आयोजित हुआ जनसेवा शिविर, 3636 से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन कोटिस्वर सिंह रहे मुख्य अतिथि
टनकपुर/चम्पावत। नगर के गांधी मैदान में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी एवं जनोन्मुखी योजना ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन कोटिस्वर सिंह रहे। शिविर में 30 से अधिक विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। मौके पर ही 183 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए, 22 बीपीएल प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 04 वृद्धा/विधवा पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन सेवाएं, आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक परामर्श एवं औषधि वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज, उर्वरक एवं कृषि योजनाओं की जानकारी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त जांच एवं परामर्श, श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीकरण, खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड सुधार एवं केवाईसी, एसबीआई आरसेटी द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल विकास प्रशिक्षण, सहकारिता विभाग द्वारा ऋण एवं सहकारी योजनाएं, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य परीक्षण एवं योजनाओं की जानकारी, उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार एवं लघु उद्योग स्थापना संबंधी मार्गदर्शन तथा पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत से जुड़ी विकास योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण, सैनिक कल्याण, नगर पालिका, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन, साइबर अपराध जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, आधार कार्ड निर्माण/संशोधन एवं समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। कुल मिलाकर शिविर के माध्यम से 3636 से अधिक लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला।

शिविर के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह ने विभिन्न स्टालों पर प्रदर्शित स्थानीय उत्पादों, स्वरोजगार से जुड़े कार्यों एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से सीधे संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन, प्राप्त लाभ एवं समस्याओं के निस्तारण की स्थिति के बारे में फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा 100 से अधिक आवेदन पत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना गया, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण शिविर स्थल पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील कार्यवाही सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसेवा शिविरों का उद्देश्य केवल योजनाओं की जानकारी देना नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का वास्तविक और स्थायी समाधान करना है, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, जिला न्यायाधीश अनुज कुमार सांगल, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, प्रभारी जिला न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर आशुतोष मिश्रा, सचिव डीएलएसए ऊधमसिंह नगर योगेन्द्र कुमार सागर, सचिव डीएलएसए चम्पावत भावदीप रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

