पूर्णागिरी मेला : 30 लाख से अधिक में छूटा बूम पार्किंग ठेका

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को बूम पार्किंग का ठेका हो गया। ठेका पवन सिंह के नाम 30.26 लाख में छूटा। वहीं सफाई व्यवस्था का ठेका भुवन चंद्र पांडे के नाम हुआ। श्री पूर्णागिरी मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्किंग और सफाई के ठेकों की निविदाएं खोली गईं। तहसील में शनिवार को उप जिलाधिकारी मेला मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह की अध्यक्षता और जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, उप कोषाधिकारी आमोद गंगवार, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार की देखरेख में निविदाएं खोली गईं। इसमें पार्किंग और सफाई के टेंडर मेला समिति को आवंटित किए थे। पार्किंग में कुल 9 ठेकेदारों द्वारा निविदाएं डाली थीं। इसमें सरकारी बोली 15 लाख रुपए रखी गई थी। पवन सिंह के नाम पार्किंग का ठेका 30. 26 लाख में छूटा। इससे पूर्व पिछले वर्ष का ठेका 15 लाख रुपए में छूटा था। मेला क्षेत्र में सफाई का टेंडर पंडित भुवन चंद पांडे के नाम प्रतिदिन 580 की दर से व्यक्ति व सामग्री सहित छूटा। जिसका वहन ठेकेदारों को मंदिर समिति करेगी। सफाई व्यवस्था के लिए 4 लोगों ने निविदाएं डाली थीं। मालूम हो कि मेला होली के दूसरे दिन यानी कि नौ मार्च से शुरू होगा।

