पूर्णागिरि मेला : जिला पंचायत पर टैक्सी वाहनों से पैसा वसूलने का लगाया आरोप

टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने जिला पंचायत पर ठेकेदार के माध्यम से टैक्सी चालकों से पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

तहसीलदार जगदीश गिरि को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान जिला पंचायत ने न्यायालय में कहा है कि जिला पंचायत ठूलीगाड़ भैरव मंदिर मार्ग पर टैक्सी वाहनों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेती है और न ही किसी टैक्सी को उक्त मार्ग पर चलने से रोकती है। आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद जिला पंचायत ठेकेदार के माध्यम से टैक्सी वाहनों से पैसा वसूल रही है। उन्होंने न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुनील, अमित, रामपाल, विशाल, बाबू, मनोज आदि शामिल रहे।
