पूर्णागिरि मेला नौ मार्च से, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ, एसडीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले के उद्घाटन की तैयारी को लेकर मेला मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह ने तहसील सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर में मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि मेला क्षेत्र में सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

बैठक में विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने एवं जल संस्थान को पानी की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं मेले को शान्तिपूर्ण संपन्न कराने को कहा गया। समस्त सैक्टर मजिस्ट्रेट को उनके क्षेत्र में साफ सफाई, होटलों के निरीक्षण पॉलिथीन मुक्त क्षेत्र रखने की निर्देश दिया। वहीं एआरटीओ विभाग को टैक्सी एवं टुक टुक वाहनों में ओवरलोडिंग एवं ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं उप जिलाधिकारी मेला मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह ने बताया कि मेला उद्घाटन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं कुछ बचे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि मेला क्षेत्र ठूलीगाड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा, प्रभारी मंत्री रेखा आर्य एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोडी को मेला उद्घाटन के लिए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मेला क्षेत्र में भंडारे किए जाने की व्यवस्था निशुल्क होगी। इसी के साथ जगबुड़ा पुल बनबसा से माँ पूर्णागिरी धाम तक 6 सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। तहसीलदार पिंकी आर्य को ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह को सामंत भैरव मंदिर से काली मंदिर, सहायक अभियंता विभोर गुप्ता को काली मंदिर से मुख्य मंदिर, सहायक अभियंता सिचाई विभाग आरके यादव को ठूलीगाड़ से ककरालीगेट, ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी को सम्पूर्ण क्षेत्र टनकपुर और ईओ बनबसा को बनबसा क्षेत्र का सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी भगवत पाटनी, सीओ अविनाश वर्मा, मन्दिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, तहसीलदार पिंकी आर्य, डॉ. वीके जोशी, कोतवाल चंन्द्र मोहन सिंह, वन दरोगा महेश अधिकारी, हितेश जोशी, विजय उप्रेती, आदि मौजूद रहे।
