टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरी मेला: ओवरलोडिंग वाहन दे रहे मौत को दावत, पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में चल रहे मेले में इन दिनों नवरात्र पर्व के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की सुरक्षा के नाम पर व्यवस्थाएं चाक.चौबंद नहीं हो दिख रही हैं। तमाम श्रद्धालु यातायात नियमों का उल्लंघन कर जान जोखिम में डालते हुए मां के धाम पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूरी कर रही है, जबकि पिछले दिनों दो बड़े हादसे हो चुके हैं।

शनिवार रविवार को नवरात्रि के चौथे पांचवें दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, बदायूं, मुरादाबाद, एटा, मैनपुरी, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत आदि स्थानों से रेल, परिवहन निगम की बसों, चार्टर्ड बस, निजी वाहनों, दुपहिया वाहनों के माध्यम से पहुंचे। पीलीभीत से एक ट्रैक्टर ट्राली में ओवरलोडिंग कर श्रद्धालुओं को पूर्णागिरि क्षेत्र लाया गया। ओवरलोडिंग के चलते श्रद्धालुओं के साथ अनहोनी का खतरा बना हुआ है, लेकिन इस ओर पुलिस प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग भी चुप्पी साधे हुए है। जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। बता दें कि 2 दिन पूर्व चिलियाघोल के पास एक 10 वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर ट्रॉली में फंस जाने से मौत हो चुकी है। वहीं द्वितीय नवरात्रि की मध्यरात्रि में ठुलीगाड़ थाने के चंद कदमों की दूरी पर वाहन पार्किंग में बस की चपेट में आने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वही छह श्रद्धालु बस की चपेट में आने से चोटिल हो गए। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर ही बावलीगाड़ में एक मैक्स की टक्कर से पीलीभीत का श्रद्धालु दंपति घायल हो गया था।
हादसों के बाद भी लगातार ओवरलोडिंग के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ तराई क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालु अपने ट्रैक्टर में डबल स्टोरी बनाकर मां पूर्णागिरि के धाम पहुंच रहे हैं, वही टैक्सी वाहनों द्वारा भी यातायात नियम को ताक पर रखते हुए वाहनों का सड़कों पर आवागमन जारी है। पूर्णागिरि मार्ग में चल रहे प्राइवेट वाहनो में एक ओर जहां ओवर लोडिंग हो रही है, वहीं श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। इस ओर भी मेला प्रशासन अनदेखी कर रहा है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि ओवरलोडिंग एवं नशा करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात व्यवस्था में भी सुधार किया जा रहा है।