बाटनागाड़ में मलवा आने से तीन घंटे बंद रही पूर्णागिरि रोड
टनकपुर। लगातार हो रही बारिश की वजह से पूर्णागिरि रोड एक बार फिर जाम हुई। बाटनागाड़ में मलवा आने से आज गुरुवार को पूर्णागिरि रोड करीब तीन घंटे जाम रही।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक टनकपुर-ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर बाटनागाड़ के पास मलबा आने से यह रूट 22 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे से 3 घंटे बंद रहा। इस सड़क के बंद होने से न केवल पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए आवाजाही पर ब्रेक लगा, बल्कि सीमांत की टनकपुर- जौलजीबी सड़क पर भी इसकी मार पड़ी। वाटनागाड़ के पास आए मलबे से पूर्णागिरि मार्ग के आसपास बूम, उचौलीगोठ आदि गांवों में भी भूकटाव का खतरा पैदा हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने मशीन लगाकर करीब 9 बजे सड़क खुलवा आवाजाही सुचारु कर दी। वहीं चंपावत जिले में इस सड़क के अलावा घाट- नेत्र सलान सड़क भी आज सुबह से बंद है।
चम्पावत जिले में बारिश का आकड़ाः चम्पावतः 3 मिलीमीटर, लोहाघाटः 0 मिलीमीटर, पाटीः 1 मिलीमीटर और बनबसाः 20 मिलीमीटर