पूर्णागिरि : बाटनागाड़ का मलवा बन गया है चुनौती, चौथे दिन भी हालात जस के तस

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाड़ में आया मलवा प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के लिए चुनौती बन गया है। मलवे की वजह से बंद हुई पूर्णागिरि रोड चार दिन बाद भी नहीं खुल सकी है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाटनागाड़ में मलवा आने का क्रम जारी है। इस वजह से मलवा हटाने का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। शनिवार को एक बार फिर एसडीएम सुंदर सिंह ने बाटनागाड़ पहुंच कर मलवा हटाने के कार्य का निरीक्षण किया।



