उत्तराखण्डनवीनतम

बनबसा के पुष्कर कापड़ी को मिली ये जिम्मेदारी, धामी सरकार ने शुरू किया समितियों में मनोनयन, देखें पूरी सूची

ख़बर शेयर करें -




देहरादून। धामी सरकार ने दायित्व बांटने की शुरुआत कर दी है। आज उत्तराखंड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण प्रबंधकारी परिषद की विभिन्न परिषदों में नौ लोगों को नामित किया गया है। बनबसा के पुष्कर कापड़ी, देहरादून के आरएस परिहार व मल्लीताल के प्रवीण शर्मा को प्रमाणित बीज उत्पादक प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया है। इसके अलावा काशीपुर के बंसल सीड्स के मुकेश बंसल, सितारगंज के कृष्णा तराई सीड्स के परमजीत सिंह व रामनगर के नैनी सीड्स प्रोडक्ट के विनय कुमार जिंदल को प्रमाणित बीज उपभोक्ता प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। बीज उत्पादक कम्पनियों के प्रतिनिधि के रूप में खटीमा की विनीता सक्सेना खटीमा, देहरादून से श्रीकान्त शर्मा व देहरादून की नन्दनी शर्मा को नामित किया गया है। सभी नियुक्तियों को राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है।

Ad