PWD के रिटायर्ड इंजीनियर के साम्राज्य पर रेड, ‘मिनी मालदीव’ बनाने की थी तैयारी! ₹3 करोड़ का सोना, ₹36 लाख कैश, 17 टन शहद बरामद
Biggest Income Tax Raid In India: रेड की कहानियां तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने ऐसी रेड के बारे में सुना है, जिसमें देश के एक शहर को ‘मिनी मालदीव’ बनाने की तैयारी हो रही हो? जी हां, एक ऐसी रेड जिसमें लाखों रुपये, किलो के भाव में सोना-चांदी मिलने के साथ मिनी मालदीव की तर्ज पर एक रिसॉर्ट बनाने की तैयारी थी।

दरअसल, ये छापेमारी हुई थी लोक निर्माण विभाग (PWD) के पूर्व चीफ इंजीनियर गोविंद प्रसाद (जीपी) मेहरा के भोपाल स्थित आवास समेत 4 ठिकानों पर। जब गोविंद प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी हुई तो घर तो घर मिनी मालदीव जैसा रिसॉर्ट तक निकल आया था। गोविंद प्रसाद के मणिपुरम कॉलोनी स्थित बंगले, बावड़िया कला स्थित बंगले, गोविंदपुरा स्थित के.टी. इंडस्ट्रीज फैक्ट्री व नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम सैनी में फार्म हाउस पर छापेमारी हुई।

गोविंद प्रसाद के घर छापेमारी में क्या मिला था…
- सोहागपुर फार्म हाउस पर छापेमारी के दौरान गोविंद प्रसाद के नाम पर 32 निर्माणाधीन कॉटेज और 7 निर्मित कॉटेज, 17 टन शहद, खेती की जमीन, बहुत महंगे कृषि उपकरण, 6 ट्रैक्टर, 1 भवन, 2 मछली पालन केंद्र, 2 गौशालाएं, 2 बड़े तालाब और एक मंदिर का पता चला। यहां से भी प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले थे।
- ओपल रेजेंसी में छापेमारी पर फ्लैट में बड़ी मात्रा में नकदी और सोना-चांदी मिला। जिसमें करीब ₹26 लाख नकद, 2 किलो 649 ग्राम सोना और 5 किलो 523 ग्राम चांदी बरामद हुई थी।
- मणीपुरम कॉलोनी बंगले में छापेमारी पर मणीपुरम कॉलोनी भोपाल के पॉश कॉलोनी स्थित निवास से कुल ₹8 लाख 79 हजार नकद, लगभग ₹50 लाख के सोने-चांदी के जेवर, ₹56 लाख की फिक्स डिपॉजिट (FD) और लगभग ₹60 लाख का अन्य सामान मिला।
- गोविंदपुरा स्थित के.टी. इंडस्ट्रीज फैक्ट्री: केटी इंडस्ट्रीज, गोविंदपुरा पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में कच्चा और तैयार माल मिला। इसमें रोहित मेहरा के साथ कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी मिली। फैक्ट्री से लगभग ₹1.25 लाख नकद मिले। वहीं गाड़ियों की बात करें तो जीपी मेहरा के परिवार के सदस्यों के नाम पर 4 फोर-व्हीलर वाहन फोर्ड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किया सोनेट और मारुति सियाज मिले थे।


