उत्तराखंड में आज शाम से बारिश, कल प्रदेश भर में ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में आज शाम से मौसम तल्ख तेवर दिखा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की रिपोर्ट के मुताबिक आज से तीन दिन तक सभी जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चल सकता है। कल के लिए पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में मौसम के हिसाब से अगले तीन दिन भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज से उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। आज, कल और परसों राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। आज राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक आज शाम या रात में खासतौर पर गढ़वाल मंडल में हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक के अंधड़ चल सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज कुमाऊं मंडल में भी कुछ स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी बढ़ने से आज बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और अंधड़ आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी बढ़ जाएगी। कल पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही कल 40 से लेकर 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक के अंधड़ भी आ सकते हैं। कल विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं। आईएमडी ने कल पूरे उत्तराखंड के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। साथ ही विभिन्न जिलों में अंधड़, ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसी को देखते हुए 20 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आज शाम या रात से मौसम खराब होना शुरू हो जाएगा। आईएमडी के मुताबिक 18 से 20 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं, 21 को पांच जबकि 22 अप्रैल को राज्य के चार जिलों में बारिश की संभावना है।
राज्य के लोगों से नदी-नालों से बचकर रहने को कहा गया है। अचानक आने वाली बारिश से इन जलस्रोतों का जलस्तर बढ़ सकता है, जो खतरनाक साबित हो सकता है। इसके साथ ही पहाड़ी जिलों की सड़कों पर लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में यात्रियों से सावधानी से यात्रा करने को कहा गया है।
