एसएसबी में चल रही फ्रंटियर स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में रानीखेत ने गुवाहाटी को हराया

चम्पावत। एसएसबी की फ्रंटियर स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में रानीखेत ने गुवाहाटी की टीम को हराया। प्रतियोगिता में रानीखेत, लखनऊ, पटना, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी और तेजपुर फ्रंटियर की टीम हिस्सा ले रही हैं। इससे पूर्व डीएम विनीत तोमर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सोमवार को एसएसबी पांचवी वाहिनी परिसर में फ्रंटियर स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लीग मैचों की शुरुआत हुई। पहला मैच रानीखेत और गुवाहाटी के बीच खेला गया। जिसमें रानीखेत ने गुवाहाटी की टीम को हराया। मंगलवार को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। जबकि 13 अक्तूबर को फाइनल मुकाबला होगा। कमांडेंट ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर अखिल भारतीय पुलिस टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में एसपी देवेंद्र पींचा, ग्रिफ के कर्नल जगजीत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन कुमार चौधरी, उप कमांडेंट हरेंद्र सिंह, नितिन कुमार सिंह, डॉ.शिवानी, सहायक कमांडेंट अनुराधा आदि मौजूद रही। उप निरीक्षक देवराम जाट और मुकेश कुमार ने खेल का संचालन किया।

