ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस के ‘प्राइड ऑफ उत्तराखंड एक्सपो’ में रीड्स संस्था ने भी किया प्रतिभाग
चम्पावत। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से आयोजित ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस के ‘प्राइड ऑफ उत्तराखंड एक्सपो’ में जिले की संस्था रूरल एनवायरमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी (रीड्स) की ओर से भी स्टॉल लगाया गया। संस्था ने जिले में महिला सशक्तिकरण एवं बाल अधिकारों के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों विशेषकर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 और महिला पुनर्वास केन्द्र उज्ज्वला परियोजना, आदर्श चम्पावत, उत्तराखण्ड @25 का प्रदर्शन किया। साथ ही वर्तमान सरकार के द्वारा चम्पावत को आदर्श बनाने में यूकॉस्ट की भूमिका को भी प्रदर्शित किया गया। एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं समापन वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। रीड्स संस्था द्वारा चम्पावत जिले से प्रतिनिधित्व हेतु यूकॉस्ट महानिदेशक डॉक्टर दुर्गेश पंत का आभार जताया कि राज्य स्तर पर जिले में किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही निदेशक डॉक्टर डीपी उनियाल का भी आभार जताया। संस्था की ओर से संतोषी, अर्चना लोहनी, मंजू तिवारी, सीमा टम्टा, गिरीश खर्कवाल, भावना गहतोड़ी आदि ने प्रतिभाग किया।