चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर नगर पालिका की सफाई अभियान पर क्षेत्रीय जनता एवं व्यापारियों ने जताई नाराजगी

ख़बर शेयर करें -

नालियों की तली झाड़ के बाद कूड़ा एकत्रिकरण में हो रही है देरी, सड़कों की किनारे लगे कूड़े के अम्बार, बड़ी अनहोनी का पालिका कर रही इंतजार

Ad Ad

टनकपुर/चम्पावत। नगर के वार्ड नंबर 9 में पिछले 7 दिनों से सफाई अभियान को लेकर नाला खुला पड़ा है। जिसकी न तो सफाई की जा रही है और न ही नाले के ऊपर स्लैब लगाए जा रहे है, जिस कारण आस पास के सभी दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस आशय की शिकायत पूर्व सभासद योगेश पांडे ने शनिवार को टनकपुर के व्यापारी शिष्टमंडल के साथ मां पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम आकाश जोशी से मुलाक़ात के दौरान कही।

Ad Ad

जिसमें पूर्व सभासद योगेश पांडे ने बताया एक सप्ताह पूर्व नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान को लेकर वार्ड नं 09 के नालो के ऊपर से स्लैब हटाए गए, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद न तो सफाई हुई और न ही स्लैब डाले गए। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध मे वार्ड वासियों व दुकानदारों ने एसडीएम आकाश जोशी से मुलाकात की। लेकिन इसके बावजूद भी शनिवार की शाम तक कोई समाधान नहीं हुआ है, उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर पालिका परिषद किसी अनहोनी का इन्तजार कर रही है। वही बताते चलें कि नगर पालिका विगत 2 सप्ताह पूर्व टनकपुर के पिथौरागढ़ चुंगी से तहसील मार्ग तक नालियों की तली झाड़ सफाई अभियान जारी किया गया था, लेकिन नगर पालिका द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य बहुत धीमी गति है चलाया जा रहा है। साथ ही नालियों के ऊपर पड़े स्लैब सड़क के किनारे रखे गए हैं, जिससे नालियां खुली होने के कारण व्यापारी के प्रतिष्ठानों में ग्राहक एवं क्षेत्रीय जनता के आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा है। साथ ही नालियां खुली होने के कारण गंदगी एवं बैक्टीरिया मच्छर इत्यादि चीजों से बीमारी का खतरा बना हुआ है।

क्षेत्रीय जनता एवं व्यापारियों की ओर से पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। साथ ही पालिका के सफाई व्यवस्था के कार्य के प्रति नाराज़गी जाहिर की जा रही है। व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा कोई बड़ी अनहोनी होने का इंतजार किया जा रहा है। एसडीएम आकाश जोशी ने निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों को नालियों ऊपर पड़े ढकने को सफाई होने के बाद तत्काल उसी स्थान पर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन आदेश मौखिक होने के कारण पालिका उसे हवाई मान रहा है। एसडीएम ने कहा था कि क्षेत्रीय जनता एवं व्यापारियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बावजूद इसके सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। महेश, पप्पू, रवि, अब्दुल नीरज, अभिषेक सहित तमाम लोगों ने पालिका की कार्यप्रणाली पर रोष जताया है।

Ad Ad Ad Ad