उप तहसील पुल्ला में नियमित कार्य प्रारंभ, जनता को नजदीक में मिल सकेंगी राजस्व सेवाएं
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी लोहाघाट नीतू डांगर ने उप तहसील पुल्ला के नियमित संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही कर दी है।
उप जिलाधिकारी लोहाघाट ने बताया कि तहसील लोहाघाट स्थित नायब नाजिर को सप्ताह में तीन दिन तहसील लोहाघाट तथा तीन दिन उप तहसील पुल्ला में कार्य करेंगे, ताकि स्थानीय जनता को आवश्यक राजस्व सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही क्षेत्रीय पटवारियों एवं कानूनगो को भी निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर राजस्व संबंधी कार्य संचालित करें तथा खतौनी का कार्य समयबद्ध ढंग से संपन्न करें।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा है कि उप तहसील के संचालन का उद्देश्य ग्रामीण जनता को तहसील स्तर की सेवाएं नजदीक ही उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी अधिकारियों – कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण जिम्मेदारी और तत्परता बरतने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को त्वरित सेवाएं प्राप्त हों।