स्वाला से आई राहत भरी खबर : एनएच पर एक बजे शुरू हो गई छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही
चम्पावत। स्वाला की आफत से आज राहतभरी खबर आई है। स्वाला में बने डेंजर जोन में सड़क सुधारीकरण कार्य पूरा करने के बाद एनएच पर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही करीब एक बजे शुरू करा दी है। स्वाला में अतिवृष्टि के बाद मलवे के साथ पानी भी रिस रहा था। जिस वजह से सड़क पर कीचड़ हो जा रहा था और बड़े वाहन फंस जा रहे थे। रविवार से एनएच ने सड़क को पक्का करने के लिए एंकरिंग के बाद सीमेंट कंक्रीट का कार्य कराया। कार्य रात भर चलता रहा। आज सुबह से लगातार सड़क सुधारीकरण कार्य किया जा रहा था।
पिछले कुछ दिनों से स्वांला के पास 25 मीटर सड़क के हिस्से में भू-धंसाव की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। काम करा रही HMVS कंपनी के इंजीनियर राकेश पाठक और प्रतिनाधि पीडी जोशी ने बताया कि अपरान्ह करीब एक बजे से वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी ई है। इससे लोगों को राहत मिली। वाहनों का आवागमन शाम 6 बजे तक चलेगा। रोड की मरम्मत के चलते अभी भी हाईवे से वाहनों के नियमित संचालन में और कुछ दिन का समय और लग सकता है। भारी बारिश के बाद 12 सितंबर को स्वांला में बड़ी मात्रा में मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था। इस मार्ग को कल 29 सितंबर को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। रविवार को ज्यादातर फंसे वाहनों को निकाला गया था।