स्वाला के पास आए मलवे को हटाने का कार्य हुआ पूरा, आवाजाही शुरू हुई, वीडियो देखें

चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के समीप आया मलवा हटाने का कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ ही पांचवें दिन आवाजाही शुरू हो गई है। परेशानी की बात यह है कि स्वाला में रुक रुक कर मलवा व पत्थर आ रहे हैं। जिससे सड़क बंद होने का खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एनएच पर आज शाम सात बजे के करीब आवाजाही शुरू हो गई है। मालूम हो कि स्वाला के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में आए मलवे के चलते शनिवार को एनएच बंद हो गया था। तब से मलवा हटाने का कार्य चल रहा था। लोहाघाट विधायक और इंजीनियरों के बीच हुए विवाद के चलते एक दिन मलवा हटाने का कार्य ठप रहा था। बताया जा रहा है कि मलवा हटाने के बाद वहां फंसे वाहनों को निकाल दिया गया है। अगर आज रात में बारिश नहीं होती है और मलवा नहीं आता है तो गुरुवार को एनएच पर यातायात सुचारू रहेगा।

