देश के जानेमाने पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफ़ा
एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफ़ा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह की तरफ़ से वहां के कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया जिसमें लिखा है कि ‘रवीश ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है और कंपनी ने उनका इस्तीफ़ा तुरंत प्रभाव से लागू करने की गुज़ारिश को स्वीकार कर लिया है।’ रवीश कुमार का इस्तीफ़ा प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद आया है। ये कंपनी एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप व्हीकल है। अडानी ग्रुप की ओर से एनडीटीवी के टेकओवर की कोशिशों के बीच रवीश कुमार ने इस्तीफ़ा दिया है। रविश कुमार ने अपने इस्तीफे की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल रविश कुमार आफिसियल के माध्यम से भी दी है।
