लोहाघाट : प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष के घर में घुस कर हमले के मामले में ब्लाक प्रमुख समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लोहाघाट/चम्पावत। दो दिन पहले रात के समय प्राथमिक शिक्षक संघ के घर में घुस कर तोड़फोड़ व मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
15 अगस्त को लोहाघाट के हथरंगिया निवासी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोविंद बोहरा की पत्नी भागीरथी बोहरा ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहना था कि 14 अगस्त की रात्रि में अभियुक्तगणों ने उनके घर में घुसकर तोडफोड़ व जान से मारने का प्रयास किया और रात्रि लगभग 11:25 बजे अभियुक्त महेन्द्र सिंह ढेक अपने साथियों के साथ उनके निवास हथरंगिया में आया और उसके परिवार को जान से मारने की नियत से गिरोह बनाकर उनके घर का मुख्य दरवाजा तोडकर हाथ में हथियार लहराते हुए वादिनी के शयन कक्ष में गलत नियत से घुसा और सभी को जान से मारने व अभद्र भाषा का प्रयोग कर घर में तोड़-फोड़ की। वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने 15 अगस्त को थाना लोहाघाट में मुकदमा FIR No 29/2025 धारा 191(2),331(4),352,351(2),324(4) BNS बनाम दर्ज किया है।
जिनके खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा गया है उनमें नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख महेंद्र ढेक पुत्र हयात सिंह निवासी चांदमारी, देवेन्द्र बोहरा पुत्र वजीर सिंह निवासी कुण्डीमाहरा कर्णकरायत, गिरीश ढेक पुत्र दीवान सिंह ढेक निवासी मेदीढेक कर्णकरायत, दिनेश महरा उर्फ डेविड पुत्र राम सिंह निवासी झलानदेव कर्णकरायत, सतीश महरा पुत्र खीम सिंह निवासी बुंगामहरा कर्णकरायत, गिरीश महरा पुत्र लक्षमन महरा निवासी बुगामहरा कर्णकरायत, निर्मल फर्त्याल पुत्र त्रिलोक सिंह फर्त्याल निवासी पिथौरागढ रोड लोहाघाट, अमित फर्त्याल पुत्र त्रिलोक सिंह फर्त्याल, निवासी पिथौरागढ रोड लोहाघाट, शिवराज सिंह बोहरा पुत्र बद्री सिंह बोहरा निवासी मीनाबाजार लोहाघाट, गौतम मेहता पुत्र नारायण सिंह मेहता निवासी चाँदमारी लोहाघाट व अन्य नामालूम शामिल हैं। मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चन्द्र आर्य द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि विवेचना वर्तमान में प्रचलित है। साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। साक्ष्य संकलन के बाद अभियुक्तगणों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
वहीं एसपी अजय गणपती ने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है की पंचायत चुनाव को लेकर समाज में अशांति, गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटें। किसी भी दशा में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाज में अशांति फैलाने वाले, सौहार्द बिगाड़ने वाले ओर आम जनमानस को परेशान करने वाले अपराधियों / असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए नियमतः गिरफ्तारी ओर आवश्यक कार्यवाही की जाए। कहा है कि अराजक तत्वों को किसी भी दशा में न बक्शा जाए। वहीं पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह, अनुचित गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाने, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी रखी जा रही है। अवफाह फैलाने वालों तथा भ्रामक सूचना को पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
