सांसद की पिटाई के मामले में सीओ सस्पेंड, प्रमोद तिवारी और मोना समेत 50 से अधिक समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


यूपी के प्रतापगढ़ के सांगीपुर में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता की पिटाई के मामले में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी सहित उनकी बेटी और रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। संग्रामगढ़ के व्यापारियों ने मुकदमा दर्ज होने के विरोध में रविवार को बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील भी की और लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव गृह ने सीओ लालगंज जगमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सांसद संगमलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए समय मांगा है। रविवार को दोपहर बाद वह लखनऊ पहुंचकर सीएम से मुलाकात कर सकते हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रतापगढ़ आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।

पूरी रात पुलिस देती रही दबिश
सांगीपुर ब्लाक की घटना के बाद पुलिस पूरी रात आरोपियों के घर दबिश देती रही। पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक मोना मिश्रा सहित 50 से अधिक समर्थकों के खिलाफ तीन मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके हैं। पहला मुकदमा सांसद के गनर की ओर से दर्ज कराया गया। दूसरा मुकदमा भाजपा नेता और सांगीपुर ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे ओम प्रकाश पांडे की तहरीर पर दर्ज किया गया। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सांगीपुर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी रहे उदयपुर थाना क्षेत्र के कुंभीआइमा निवासी ओमप्रकाश पांडे की तहरीर पर लालगंज पुलिस ने प्रमोद तिवारी विधायक मोना समेत नौ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ओमप्रकाश पांडे ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार को दोपहर करीब 2:00 बजे सांगीपुर ब्लाक सभागार में आयोजित गरीब कल्याण मेले में मौजूद थे। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन्हें पीटा और गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गए।
