फेसबुक पर अश्लील फोटो शेयर करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बनबसा। फेसबुक पर युवती की पर अश्लील फोटो शेयर करने के आरोप में पुलिस ने यूपी के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बनबसा निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि यूपी के हरदोई नवाबगंज निवासी लवी गंगवार पुत्र दिनेश गंगवार ने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर तमाम तरह की अश्लील फोटो अपलोड कर दी। बताया कि विरोध करने पर उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। आरोप लगाया कि युवक उसकी आईडी का गलत तरीके से उपयोग करके अश्लील तस्वीरें भी अपलोड कर रहा है। जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंच रही है। युवती व उसके परिजनों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमद दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
