टनकपुर

टनकपुर # युवक को कैंची घोपने के मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नाई की दुकान में युवक को कैंची मार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामलू हो कि रविवार को देर शाम ग्रामसभा मनिहारगोठ में स्थित नाई की दुकान पर दो युवकों के बीच हुई कहासुनी हो गई थी। इस दौरान मनिहारगोठ निवासी नदीम हुसैन पुत्र शराफत को कैंची से हमला कर घायल कर दिया गया था। जिस पर आज युवक के मामा इंतजार अली पुत्र हैदर अली निवासी मनिहार गोठ ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन युवकों फईम पुत्र खलील अहमद, नदीम पुत्र खलील अहमद व रहमत पुत्र वीरबक्स निवासी मनिहागोठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना एसएसआई योगेश दत्त को सौंपी गई है।

Ad
Ad