लोहाघाट : सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख ठगने का आरोप, शिक्षक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
चम्पावत/लोहाघाट। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 31 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर एक आरोपित शिक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित शिक्षक वर्तमान में पाटी ब्लॉक के बटुलिया के राजकीय प्राथमिक स्कूल का शिक्षक है। आरोपित शिक्षक पहले भी दो बार पेपर लीक मामले में भी शक के घेरे में आया था।
लोहाघाट स्थित डाक बंगला निवासी मोहित पांडेय ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि फरवरी से जुलाई 2024 के बीच आरोपित बलवंत सिंह रौतेला निवासी कोलीढेक, लोहाघाट, विजय भट्ट निवासी देहरादून और कवींद्र सिंह उर्फ मायाराम सोनी निवासी अज्ञात ने उसे सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने का लालच दिया और फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। इसके बदले में उन्होंने 31 लाख रुपये ऐंठे। नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 336 (3), 338, 340 (2) के तहत तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद्र आर्य को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो बार पहले भी दबोचा जा चुका है आरोपित शिक्षक…
बताया जाता है कि आरोपित शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला पूर्व में भी शक के घेरे में रहा है। बताया गया कि वह पहले भी दो बार घेरे में आ चुका है। अलबत्ता बाद में दोनों बार सबूतों की कमी से वह बरी हो गया। 2012-2013 में इस शिक्षक को नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के एक होटल से पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका के चलते दबोचा था। बाद में सबूत नहीं मिलने पर शिक्षक को छोड़ दिया गया था। अगस्त 2022 में भी शिक्षक को स्पेशल टास्क फोर्स ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। बाद में सबूत नहीं मिलने पर शिक्षक को छोड़ दिया गया था।