चंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत जिला न्यायालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुक्रम में जिला न्यायालय परिसर चम्पावत में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के बाद आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रभारी जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत द्वारा जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली प्रारम्भ की गई। रैली के उपरान्त प्रभारी जिला जज चम्पावत की अध्यक्षता में पैन इंड़िया अभियान Identifying Juveniles in Prisons and Rendering Legal Assistance- 2024 के अन्तर्गत सिविल जज(सी०डि०)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (सी०डि०) चम्पावत व सिविल जज (जू०डि०) चम्पावत, पैनल लायर, चीफ लीगल डिंफेस कौसिल पी०एल०वी० गण आदि लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर अभियान के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिसमें प्रभारी जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरूण बोहरा, सिविल जज (सी०डि०) / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत शिवानी पसबोला, सिविल जज (सी०डि०) चम्पावत हेमन्त सिंह राणा व सिविल जज (जू०डि०) चम्पावत जहां आरा, अधिवक्तागण, पैनल लायर, चीफ लीगल ३ डिंफेस कांउसिल, पुलिस विभाग के कर्मचारीगण, जिला न्यायालय चम्पावत के कर्मचारीगण, पी०एल०वी० गण आदि लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ad

Ad Ad Ad Ad