उत्तराखंड # एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ऋषिकेश। एम्स हॉस्टल में 26 साल के रेजिडेंट डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही संस्थान के स्टाफ ने चिकित्सक के शव को मोर्चरी में पहुंचा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात एम्स प्रशासन ने डॉक्टर शिवानंद बौन (26) पुत्र बचकांत बौन निवासी गंगा कॉलोनी, बसवा कल्याण, जिला बिदार, कर्नाटक के आत्महत्या करने की सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि चिकित्सक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल शिशुपाल नेगी के अनुसार डॉक्टर शिवानंद एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था। हॉस्टल में उसके रूम की तलाशी ली गई, जिसमें कई दवाइयां और इंजेक्शन मिले हैं। पूछताछ में सुसाइड की बात सामने आई है, लेकिन असल स्थिति पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी। अभी पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। इस बाबत मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।