खेलचंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

आवासीय बॉक्सिंग छात्रावास टनकपुर के बॉक्सर हर्षित थापा का राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के अधीन संचालित आवासीय बॉक्सिंग छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभावान बॉक्सर हर्षित थापा का चयन राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर (इंडिया कैंप) के लिए हुआ है। यह शिविर 1 अगस्त से 14 अगस्त तक रोहतक (हरियाणा) में आयोजित किया जाएगा।

छात्रावास के इंचार्ज एवं बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने बताया कि हर्षित का यह चयन उसकी लगातार मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इंडिया कैंप में हर्षित को देशभर के श्रेष्ठ प्रशिक्षकों से उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उसकी खेल क्षमता और अधिक निखरेगी। उल्लेखनीय है कि हर्षित थापा ने गत 19 से 25 जून तक रोहतक में आयोजित जूनियर नेशनल बालक-बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।


टनकपुर के इस होनहार खिलाड़ी की उपलब्धि पर पूरे जनपद में गौरव और उत्साह का माहौल है। इस उपलब्धि पर डीएम मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, जिला खेल अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, जिला बॉक्सिंग संघ चंपावत के अध्यक्ष दीपक छतवाल, सचिव विकास राय, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, मनोज गुप्ता, दीपक शारदा, प्रशिक्षक सूरज पांडे, नवीन चौहान, गौरव खोलिया, योगी चंद, आशा पांडे सहित जनपद के समस्त खेल प्रेमियों ने हर्षित को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने कहा है कि हर्षित की यह उपलब्धि न केवल टनकपुर और चम्पावत जनपद के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह बॉक्सिंग सहित अन्य खेलों की ओर युवाओं को प्रेरित करने वाली एक महत्वपूर्ण मिसाल भी है।

Ad