पेशाब करने का नतीजा : बीजेपी नेता के घर पर चला बुलडोजर, मां और चाची हुई बेहोश, भारी
सीधी। आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता द्वारा पेशाब किए जाने के मामले में प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। मामले में सीधी जिला पुलिस और राजस्व विभाग की टीम आरोपी बीजेपी नेता के घर पहुंची और घर गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन के घर पहुंचते ही बीजेपी नेता की मां और चाची बेहोश होकर गिर पड़ीं। बता दें आरोपी बीजेपी नेता के घर बड़ी संख्या मेंपुलिस बल मौजूद है। जेसीबी ने घर गिराना शुरू कर दिया है।
सीधी जिले के ग्राम कुबरी में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब जेसीबी लेकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन की टीम में करीब 100 की संख्या मेंपुलिसकर्मी व राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे। जैसे ही बुलडोजर लगाने की शुरुआत हुई, वह महिला जो कि आरोपी की मां है, वह बेहोश हो गई। उनके साथ उनकी चाची थी जो भी बेहोशी की हालत में दिखाई दे रही हैं। मौके पर आरपी त्रिपाठी एसडीएम के साथ तहसीलदार सौरव मिश्रा व पुलिस टीम मौजूद है।
राहुल गांधी बोले शर्मसार: बता दें सीधी में युवक पर पेशाब करने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन कांग्रेस ने मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए ‘भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।’ कहा है।
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1676525686297858048
जब पीड़ित ने किया इंकार: हालांकि मामले में नया मोड़ तब आया जब पीड़ित ने ही ऐसी घटना से इंकार कर दिया। युवक ने बोला वह वीडियो उसका नहीं है। जबकि बीजेपी नेता के परिजन इस वीडियो को फेक बता रहे हैं। साथ ही बीते दिन जहां बीजेपी विधायक ने प्रवेश शुक्ला को अपना प्रतिनिधि मानने से इंकार किया था, वहीं आरोपी के परिजनों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनका बेटा बीजेपी प्रतिनिधि है।