उत्तराखण्ड

उत्तराखंड # सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में कोटद्वार-चरेख मोटर मार्ग पर ग्राम गौजेटा के समीप कार के खड्ड में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। उसे कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम कोटद्वार के शिब्बूनगर निवासी धीरज मोहन (45 वर्ष) पुत्र कुलानंद डबराल, विनोद (41 वर्ष) पुत्र शिवानंद ध्यानी और वीरेंद्र सिंह (42 वर्ष) पुत्र विशन सिंह बलेनो कार में सवार हो चरेख की ओर जा रहे थे। इस दौरान गौजेटा से करीब पांच किलोमीटर पहले कार अनियंत्रित होकर करीब दौ सौ मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी। इस मार्ग पर हाथियों की आवाजाही के कारण शाम को वाहनों की आवाजाही कम रहती है। इस कारण दुर्घटना का पता नहीं चल पाया। घायल धीरज ने अपने मित्र को फोन कर दुर्घटना की सूचना दी। जिसके बाद उसका दोस्त मौके पर पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद दुगड्डा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश और तहसीलदार विकास अवस्थी भी मौके पर पहुंचे। तीनों को पुलिस ने खड्ड से निकाला। तब तक विनोद ध्यानी और वीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

Ad
Ad