चम्पावत : स्वांला में 2 घंटे और टिपटॉप में आधा घंटा बंद रही रोड
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज 17 सितंबर को करीब 2 घंटे जाम लगा। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक टिपनटॉप में 6 बजे से 6:30 तक, जबकि स्वांला में 6 बजे से 8 बजे तक मलबा आने से NH बंद रहा। मलबा हटाए जाने के बाद ये मार्ग सुबह 8 बजे से सुचारू हो सका। पुलिस के मुताबिक टनकपुर-चम्पावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 16 टन तक भार क्षमता वाले वाहनों के लिए खुला हुआ है। इस मार्ग पर इस क्षमता तक के सभी छोटे-बड़े वाहन आवाजाही कर सकेंगे, लेकिन चम्पावत से टनकपुर की ओर वाहनों की आवाजाही सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे और टनकपुर से चम्पावत की ओर वाहनों की आवाजाही सुबह 7 से शाम 6 बजे तक ही हो सकेगी।

वहीं मां पूर्णागिरि धाम (ठुलीगाड़-भैरवमंदिर सड़क) को जाने वाली रोड आज 17 सितंबर को छठे दिन भी बंद है। लोक निर्माण विभाग की तमाम कवायद के बावजूद यह सड़क फिलहाल नहीं खोली जा सकी है। 11-12 सितंबर की रात पूर्णागिरि क्षेत्र में 17 जगह रास्ते टूट गए थे, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था हनुमानचट्टी क्षेत्र को। ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी में 50 मीटर से अधिक का हिस्सा पूरी तरह वॉश आउट हो गया था। लोनिवि की टीम सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत के नेतृत्व में हनुमानचट्टी में जमींदोज हो चुकी सड़क को बहाल करने के लिए ताबड़तोड़ कवायद कर रही है, लेकिन पहाड़ी की तरफ से वैकल्पिक मार्ग बनाने के प्रयास कठोर चट्टान होने की वजह से फिलहाल कामयाब नहीं हो सकी है। ड्रिलिंग का इस स्थान पर पहाड़ी से वैकल्पिक मार्ग बनाने की कोशिशें की जा रही है। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग बनाने की सभी संभव उपाय किए जा रहे है। ड्रिलिंग मशीन सहित दो महीने लगाई गई है। जल्द से जल्द रूट को खोलने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।
12 सितंबर से सड़क बंद होने से श्रद्धालु देवी दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पूर्णागिरि के पुजारी पंडित राजेंद्र तिवारी राजू ने बताया कि 11 सितंबर की रात से बाधित बिजली आपूर्ति पूर्णगिरि क्षेत्र में बहाल हो गई है, लेकिन सेलागढ़ में बिजली सेवा अभी सुचारू नहीं हुई है। लेकिन मोबाइल सेवा और पेयजल व्यवस्था के ठीक होने का अभी भी इंतजार है।