टनकपुर

पूर्णागिरि धाम में जल्द शुरू होगा रोपवे का निर्माण कार्य, एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि धाम में रोपवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया है। रोप वे का निर्माण होने से पूर्णागिरि आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। मालूम हो कि रोपवे की कवायद कांग्रेस सरकार के समय शुरू हो गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस कार्य का शिलान्यास भी किया था। सरकार बदलने के बाद पूर्णागिरी धाम में हनुमान चट्टी के समीप से पीपीई मोड में बनने वाले रोपवे का कार्य अधर में लटक गया था। रोपवे निर्माण की एक बार फिर से उम्मीद जगी है। गुरुवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देश पर रोप वे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रेषित की गई है।

Ad