जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल के द्वितीय ब्लाक निर्माण को 4.70 करोड़ रुपये हुए स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले को मॉडल जिला बनाए जाने को लेकर निरंतर विकास कार्य गतिमान हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं जिले के विकास को लेकर लगातार शासन स्तर के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक व विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जिले के विकास के लिए निर्देशित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड शासन द्वारा लगातार जिले के विकास हेतु अनेक योजनाएं स्वीकृत करते हुए धनराशि विभागों को आवंटित की जा रही है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय चम्पावत में निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज में हास्टल के द्वितीय ब्लॉक के निर्माण हेतु 4.70 करोड़ रुपये शासन द्वारा स्वीकृत कर विभाग को आवंटित किए गए हैं।
इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए कार्यदाई संस्था उत्तराख पेयजल निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार प्रजापति ने अवगत कराया है कि चम्पावत जिला मुख्यालय में नर्सिंग कालेज में प्रशासनिक भवन एवं 138 बैड का हास्टल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। परियोजना के अतर्गत 129 बैड का हास्टल का निर्माण कार्य अवशेष रह गया था। जिसके पूर्ण निर्माण हेतु उत्तराखंड शासन से 4.70 करोड़ रुपये की धनराशी प्राप्त हो गई है। जिसके निर्माण हेतु टेण्डर आदि की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि इस ब्लॉक के निर्माण से नर्सिंग कॉलेल में कुल 267 क्षमता का हॉस्टल तैयार हो जाएगा। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को तत्काल निर्माण कार्य शुरू करते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।