आरएसएस का सौंवा स्थापना दिवस : राष्ट्रहित को संकल्पबद्ध है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
चम्पावत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौवें स्थापना दिवस पर बस्ती के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। शनिवार को चम्पावत के दीप्तेश्वर छतार बस्ती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शस्त्रों का पूजन किया गया।
मल्लिकार्जुन स्कूल छतार में पूर्व खंड कार्यवाह जगदीश तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता जिला सेवा प्रमुख हीराबल्लभ उप्रेती ने संघ के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दशहरा केवल पूजन नहीं युगों युगों से आ रही हमारी संस्कृति और परंपरा है। समरसता के भाव से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्य करता है। नागपुर से पौधे के रूप में शुरू हुआ संघ कार्य आज वट वृक्ष के रूप में है। बताया कि संघ ने किसी व्यक्ति विशेष को गुरु बनाने के बजाए भगवा ध्वज को अपना गुरु माना है। अध्यक्षीय भाषण में जगदीश तिवारी ने अपने जीवन काल में घटी राम मंदिर आंदोलन की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक गौरव पुनेठा, प्रार्थना प्रमुख मोहित पुनेठा, नगर संघचालक बची सिंह पुजारी, जिला प्रचारक रमेश, चंद्रकिशोर बोहरा, गोविंद सामंत, मुकेश कलखुडिया, गौरव पांडेय, हर्षित राय, सभासद मणिप्रभा तिवारी, प्रेमा चिलकोटी, दिनेश बर्दोला, महेश जोशी, लोकमणि पंत, रमेश उप्रेती, भगवती भट्ट, गणेश बगौली, नवीन पंत, प्रकाश पांडेय, चंद्रप्रकाश पुनेठा, नवीन पांडेय, सूरज बोहरा, शंकर भट्ट, सुरेश खर्कवाल, भूपेंद्र भट्ट आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।