साढ़े चार साल बाद मेयर की कुर्सी पर बैठेंगे रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह, सीएम धामी कर सकते हैं ये काम


रुद्रपुर। नजूल भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक मिलने तक मेयर की कुर्सी से दूर रहने वाले रामपाल सिंह रविवार को कुर्सी पर बैठेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं उन्हें मेयर की कुर्सी पर बैठा सकते हैं।


निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मेयर रामपाल ने नजूल पर मालिकाना हक दिलाने सहित कई वादे जनता से किए थे। उन्होंने घोषणा की थी कि यदि जनता उन पर भरोसा करेगी तो वह वादे पूरे करेंगे, नजूल पर मालिकाना हक लोगों को मिलने से पहले कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मेयर कक्ष में लगी कुर्सी पर घोषणापत्र रखा और उसके बगल में दूसरी कुर्सी लगाकर साढ़े चार साल तक कार्य करते रहे। इस दौरान सरकार नजूल नीति लाई लेकिन नीति में कई खामियों की वजह से एक भी भवन स्वामी नीति का फायदा नहीं ले सका और इसकी मियाद खत्म हो गई थी। इसलिए मेयर और स्थानीय लोग नजूल भूमि फ्रीहोल्ड कराने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। इसके बाद धामी सरकार ने संशोधित कर नजूल नीति को लागू कर दिया। मेयर रामपाल ने कहा कि सीएम धामी की नजूल नीति से गरीबों को मालिकाना हक मिलेगा। इस खुशी के बीच सीएम धामी रविवार को नगर निगम में पहुंच रहे हैं। इसी दौरान करीब साढ़े चार साल से खाली मेयर की कुर्सी पर रामपाल बैठेंगे। संभवत: सीएम ही उनको इस कुर्सी पर बैठाएंगे।
