दुखद खबर : शादी में शामिल होने दिल्ली से गांव आए थे दो युवक, जंगल की आग बुझाने में झुलसे, दोनों की हुई मौत

Sad news: Two youths had come to the village from Delhi to attend the wedding, scorched in extinguishing the forest fire, both died
उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से पौड़ी शादी में शामिल होने आए दो युवक जंगल की आग में झुलस गए। इस दौरान दोनों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्राम प्रधान सेडियागाड़ सुमन देवी व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज नौडियाल ने बताया कि घटना पौड़ी जिले के पोखरा ब्लॉक में सोमवार शाम की है। दोनों युवक कुलदीप कुमार (26) पुत्र दीनदयाल नौटियाल और विकास रावत (23) पुत्र महिपाल सिंह दिल्ली से गांव घूमने के लिए और शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे।
इस दौरान जंगल में आग लग गई। युवक भी आग बुझाने में जुट गए और झुलस गए। वहीं, कुलदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बता दें कि यह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का पैतृक गांव है। मृतक विकास सतपाल महाराज का परिचित बताया जा रहा है। दोनों दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। कुछ दिन पहले ही गांव आए थे।
