जनपद चम्पावतनवीनतममनोरंजन

सरस आजीविका मेला: मीना राणा, राकेश खनवाल, प्रियंका राजन व प्रदीप कुमार के नाम रही आठवीं शाम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सरस आजीविका मेले में आठवें दिवस की शाम रही प्रसिद्ध लोकगायिका मीना राणा, राकेश खनवाल, प्रियंका राजन और प्रदीप कुमार के नाम रही।

लोकगायिका मीना राणा ने ओ शाहिबा, कोटका बताना, लौंडा चंद्रा… गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और साथी लोकगायक राकेश खनवाल ने क्रीम पावडर घिसनी किले ने, हिमुली, पहाड़ों की लाली, झवाली में उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। लोकगायक प्रदीप कुमार ने ओ हिमा, रंग रंगीली लो और प्रियंका राजन ने अपनी नानी प्रसिद्ध लोक गायिका कबूतरी देवी के अनेक गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही मथुरा से आए कलाकारों के दल द्वारा फूलों की होली, गणेश वंदना, मयूर डांस और साथ ही राजस्थान से आई टीम ने कालबेलिया, केसरिया बालम पधारो हमारे देश और पाटी से आए महामंडलेश्वर के सांस्कृतिक दल द्वारा रमेश कुमार गोली के नेतृत्व में व कुमाऊं लोक सास्कृतिक कला दर्पण के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर गीतों में अपनी प्रस्तुती दी। स्टार नाईट कार्यक्रम में दर्शक झूमकर नाचे। कार्यक्रम में संचालन नैनीताल से आए हेमंत बिष्ट, नरेश राय, भैरव दत्त राय द्वारा किया गया।

Ad