सरस मेला झूला ठेकेदार ने की 6.03 लाख की धोखाधड़ी केस दर्ज
टनकपुर। सरस आजीविका मेले के झूला ठेकेदार ने मेला प्रशासन के साथ 6,03000 की धोखाधड़ी की है। प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
मेला अधिकारी व ग्राम में विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक संतोष पंत की ओर से कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक सरस मेले के लिए लखनऊ निवासी ठेकेदार जावेद अहमद ने 6.03 लाख के लिए ठेका लिया था, लेकिन ठेके की राशि जमा नहीं की। उस पर झूले वह दुकान लगाने का अतिरिक्त लाभ अर्जित करने का आरोप है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मेला अधिकारी की तहरीर पर एल 10/20 सेक्टर आसियान कानपुर रोड लखनऊ निवासी आरोपी ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 417 व 420 के साथ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।