लल्लनटॉप और इंडिया टुडे के संपादक पद से सौरभ द्विवेदी की विदाई!
लल्लनटॉप ब्रांड बनाने वाले सौरभ द्विवेदी ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने इंडिया टुडे के संपादक पद को भी छोड़ दिया है। प्रबंधन ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ कार्यमुक्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि सौरभ अब ख़ुद का अपना मीडिया ब्रांड खड़ा करेंगे। उन्होंने अपने रिजाइन के बारे में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया है।
इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल के साथ 12 साल की लंबी और प्रभावशाली पारी के बाद लल्लनटॉप और इंडिया टुडे हिंदी के संपादक सौरभ द्विवेदी अब संगठन से विदा लेने जा रहे हैं। इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से जारी आधिकारिक आंतरिक संदेश में कहा गया है कि सौरभ द्विवेदी अब मीडिया से इतर और विविध क्षेत्रों में नए अवसरों की तलाश करेंगे।

संदेश में बताया गया है कि सौरभ द्विवेदी इंडिया टुडे ग्रुप के “होमग्रोन स्टार” रहे हैं और मेडियाप्लेक्स से निकले ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने डिजिटल पत्रकारिता में एक नई लकीर खींची। उन्होंने आजतक डॉट इन में फीचर्स एडिटर के तौर पर करियर की शुरुआत की और बाद में टीम के साथ मिलकर लल्लनटॉप को देश के युवाओं के बीच एक भरोसेमंद वैकल्पिक न्यूज़ प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया। आज लल्लनटॉप के यूट्यूब पर करीब 3.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और बीते एक महीने में इसके कंटेंट को 25 करोड़ से अधिक व्यूज़ मिले हैं। संगठन के मुताबिक, सौरभ और उनकी टीम ने युवा प्रोफेशनल्स की ऐसी टीम खड़ी की जिसने हिंदी डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा दी।
इंडिया टुडे ग्रुप ने सौरभ द्विवेदी के काम की खुलकर सराहना करते हुए कहा है कि वह उनके रचनात्मक योगदान पर गर्व महसूस करता है और पिछले कुछ समय से उनके साथ इस बात पर बातचीत चल रही थी कि वह ग्रुप के मौजूदा पोर्टफोलियो से बाहर किन नए माध्यमों में अपनी क्रिएटिव एनर्जी का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
इस बदलाव के साथ लल्लनटॉप में नेतृत्व संरचना में भी परिवर्तन किया गया है। अब टीम LT की संपादकीय जिम्मेदारी कुलदीप मिश्रा संभालेंगे जबकि प्रोडक्शन टीम की कमान रजत सेन के हाथ में होगी। दोनों ही लल्लनटॉप की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। संगठन का कहना है कि यह एक “होमग्रोन जेनरेशनल शिफ्ट” है, जिस पर उन्हें गर्व है। कुलदीप मिश्रा पहले भी LT शो और नेतानगरी जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं, वहीं रजत सेन ने लल्लनटॉप के प्रोडक्शन में आए तमाम बदलावों को नजदीक से देखा और संभाला है।
इंडिया टुडे ग्रुप ने यह भी कहा है कि भले ही सौरभ द्विवेदी की कमी महसूस की जाएगी, लेकिन संगठन इस ट्रांजिशन को लेकर उत्साहित है और सौरभ द्विवेदी को उनके अगले सफर के लिए शुभकामनाएं देता है। साथ ही उनके आने वाले नए प्रोजेक्ट के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार करने की बात भी कही गई है।

