उत्तराखंड # स्कूटी सीखना पड़ा महंगा, एक किशोरी की मौत दूसरी गंभीर
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्कूटी सीखने के प्रयास में एक किशोरी की मौत हो गई। उसकी साथी गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसा गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर तिलडोभा गांव के समीप हुआ। दरअसल रिश्ते में बहनें लगने वाली दो नाबालिग छात्राएं अपने पिता की स्कूटी लेकर सीखने के लिए ऐसी निकलीं कि एक का शव घर पहुंचा, जबकि दूसरी चिकित्सालय में जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को किलोंडी-नारायण गांव की अनीशा सजवाण (15) पुत्री दीवान सिंह सजवाण और अनीशा सजवाण (16) पुत्री बृज बिहारी सजवाण अपने पिता की स्कूटी लेकर सीखने निकली थीं।। इस दौरान तिलडोभा के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्कूटी सवार दोनों बालिकाएं भी खाई में जा गिरीं।दुर्घटना की जानकारी पर ग्रामीण व बालिकाओं के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों को देकर दोनों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद जहां 15 वर्षीय अनीशा पुत्री दीवान सिंह सजवाण को मृत घोषित कर दिया। जबकि 16 वर्षीय अनीशा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे 108 की मदद से हायर सेंटर भेज दिया है।