चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर : आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे एसडीएम आकाश जोशी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी निरंतर ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं।

उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने प्रभावित ग्रामीण श्री पूरन जी एवं उनकी पत्नी के साथ बैठकर भोजन भी किया, जिससे पीड़ितों का मनोबल बढ़ा। इसी क्रम में छीनीगोठ क्षेत्र के सुरक्षा दृष्टिगत परिवारों को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया है, जहां उनके भोजन एवं रहने की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।