टनकपुर तहसील परिसर पर एसडीएम आकाश जोशी ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को किया सम्मानित
टनकपुर/चम्पावत। स्वतंत्रता दिवस पर टनकपुर तहसील परिसर में एसडीएम आकाश जोशी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। देश के अमर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही तहसील सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार जनों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों ने देश की आजादी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं एसडीएम आकाश जोशी ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया। एसडीएम आकाश जोशी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को बधाई दी। इस अवसर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण दत्त चौड़ाकोटी, रजिस्टर कानूनगो प्रदीप जुकरिया, अशोक महर, राहुल कुमार, पूरन गजरोला, एसके उनियाल, उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, संजय आदि मौजूद रहे।

