एसडीएम ने किया गैड़ाखाली भूकटाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण
टनकपुर/चम्पावत। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद शारदा का जलस्तर बढ़ जाने से शारदा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भूकटाव के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए आज एसडीएम आकाश जोशी ने राजस्व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम सभा गैड़ाखाली में भूकटाव का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने तत्काल सिंचाई विभाग को आपदा के क्षतिग्रस्त क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ करने की निर्देश दिए। एसडीएस आकाश जोशी ने बताया कि टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र गैड़ाखाली में शारदा से भूकटाव लगातार हो रहा है। जिसका आज निरीक्षण किया गया। सिंचाई विभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण करने वालों में एसडीओ सिंचाई आरके यादव, वसीम अहमद, ग्रामीण नारायण सिंह मेहर सहित आदि शामिल रहे।
