टनकपुरनवीनतम

एसडीएम कफल्टिया को जमुना देवी खनी स्मृति कुमाऊनी हास्य व्यंग लेखन पुरस्कार से किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को हल्द्वानी में पहरू कुमाऊनी मासिक पत्रिका कुमाऊनी भाषा साहित्य संस्कृति प्रचार प्रसार समिति के तत्वावधान पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच हीरा नगर हल्द्वानी में आयोजित कुमाऊनी भाषा में लेखन पुरस्कार 2022 रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया। मां पूर्णागिरि तहसील के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को जमुना देवी खनी स्मृति कुमाऊनी हास्य व्यंग लेखन पुरस्कार से किया गया। पुरस्कार मिलने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पीचा, सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा , रोहिताश अग्रवाल, धर्मेन्द्र चंद, अपर मैला अधिकारी भगवत पाटनी सहित आदि लोग ने बधाई दी