चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : महिला शारदा नदी में बही, एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। निकटवर्ती ग्राम खेतखेड़ा की एक महिला उफनाई शारदा नदी में बह गई। बताया जा रहा है कि महिला नदी में बह कर आ रही लकड़ी बीनने गई थी। इसी बीच वह तेज धारा के चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीआरएफ ने रॉफ्टों के माध्यम से महिला की खोज के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मूल रूप से पीलीभीत की रहने वली व निवासी हाल निवासी खेतखेड़ा 45 वर्षीय देवकी देवी पत्नी प्रमोद मिश्रा बकरी चराने गई थी। इसी बीच वह शारदा नदी में बह कर आ रही लकड़ी बीनने नदी किनारे की ओर चली गई। तभी वह शारदा नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी घटनास्थल पर पहुंचे और स्वयं रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व संभाला।महिला की खोज के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीमें लगाई गई हैं। प्रशासन पूरी मुस्तैदी और तत्परता से तलाशी अभियान चला रहा है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान नदी-नालों के पास जाने से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

टनकपुर में उफनाई शारदा नदी में बही महिला की खोज करते एनडीआरएफ के जवान।
Ad