जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर # महिला के पति के रूप में हुई दूसरे शव की तलाश, तीसरे की तलाश जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद उफान में आई शारदा नदी में बहे तीन लोगों में से दो के शव मिल गए हैं। पहले शव की पहचान महिला ने अपने देवर के रूप में की थी, जबकि दूसरे की शिनाख्त महिला के पति पप्पू के रूप में हुई है। मालूम हो कि पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर शारदा नदी पर बने टापू में फंसे नौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। नदी में बह गए बच्चे की पुलिस अभी अभियान चला कर तलाश कर रही है। दूसरा शव नेपाल की ओर से मिला था। जिसकी शिनाख्त महिला रजनी ने फोटो के माध्यम से उसके पति पप्पू (47) के रूप में की है। प्रशासन द्वारा शव को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही की जा रही है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि नेपाल के समीप नदी में मिले शव की शिनाख्त महिला रजनी द्वारा फोटो के माध्यम से अपने पति पप्पू मल के रूप में की है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे। नदी में बहे 10 वर्षीय कुंदन की तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार शारदा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Ad
Ad