टनकपुर रेलवे स्टेशन की आरपीएफ चौकी बनी थाना, बेहतर होगी सुरक्षा व्यवस्था
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर रेलवे स्टेशन के हाईटेक होने के साथ ही रेलवे की ओर से वर्षों से संचालित आरपीएफ चौकी को भी अपग्रेड कर थाना बना दिया गया है। एक-दो दिन में थाना पूरी तरह कार्य करने लगेगा। थाने में इंस्पेक्टर और एसआई की तैनाती कर दी गई है।

अंग्रेजों के दौर से ही पहाड़ के प्रवेश द्वार टनकपुर रेलवे स्टेशन का भी क्षेत्र के विकास में प्रमुख योगदान रहा है। रेलवे स्टेशन बनते ही क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ। वर्तमान में रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है। अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशन को हाईटेक बनाया जा रहा है। यहां से अधिक ट्रेनों का संचालन होने से रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और कानून व्यवस्था भी रेलवे प्रशासन के लिए चुनौती बना रहता है। अब तक पीलीभीत आरपीएफ थाने के अंतर्गत ही खटीमा, बनबसा और टनकपुर चौकी का संचालन होता था। आरपीएफ थाने में इंस्पेक्टर रणदीप कुमार और एसआई चंद्र प्रकाश समेत 12 लोगों का स्टाफ तैनात कर दिया गया है। कुल 18 कर्मियों के स्टाफ की तैनाती होनी है। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि थाना बनने से बेहतर सुरक्षा होगी। थाने का क्षेत्र न्यूरिया तक होगा।


