आतंकी हमले में नौसेना, IB अधिकारी सहित 26 लोगों की मौत, देखें मृतकों और घायलों की लिस्ट…

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर घूमने आए पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत होने की खबर है। हमले में कई अन्य पर्यटक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम शहर के पास एक मशहूर घास के मैदान में आतंकवादियों की गोलीबारी में 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में पर्यटक, स्थानीय नागरिक और सेना के जवान शामिल हैं, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले में मारे गए पर्यटकों में हैदराबाद के खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी, मनीष रंजन भी शामिल हैं। दुखद रूप से, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने ही उन्हें गोली मार दी गई। बिहार के मूल निवासी रंजन हैदराबाद में तैनात थे और अपने परिवार के साथ लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) यात्रा पर थे।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 6 अप्रैल को हुई थी शादी
वहीं, करनाल के रहने वाला इंडिनय नेवी के अफसर भी इस हमले में शहीद हो गए। 26 वर्षीय विनय नरवाल नौ सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर थे और उनकी पोस्टिंग केरल के कोच्ची में थी। 6 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, जिसके बाद वो पत्नी के साथ पहलगाम गए थे।
हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों ने बताया कि हमला बैसरन नामक घास के मैदान में हुआ, जहां सिर्फ पैदल या घोड़ों के जरिये ही पहुंचा जा सकता है। यहां सुबह पर्यटकों का एक समूह घूमने आया था। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर के जरिये घायलों को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने घोड़ों के जरिये घास के मैदान से नीचे उतारा। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का मौसम जोर पकड़ रहा है। यह हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ। पहलगाम के रिसॉर्ट शहर से करीब छह किलोमीटर दूर बैसरन घास का मैदान है, जो घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है और देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है।
नाम पूछकर गोली मारी गई
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी घास के मैदान में घुस आए और उन्होंने खाने-पीने की दुकानों के आसपास घूम रहे, घोड़े की सवारी कर रहे या पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गोलीबारी के बाद मदद के लिए चीख-पुकार सुनी जा रही थी, जबकि बेजान शव खून से लथपथ पड़े थे। कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी। एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों ने पीड़ितों को गोली मारने से पहले उनका नाम पूछा।
कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के पर्यटक शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, बैसरन में एकत्र हुए पर्यटक कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों से थे। मारे गए लोगों में कर्नाटक के व्यवसायी मंजूनाथ राव भी शामिल थे, जो शिवमोगा के रहने वाले थे। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मौत पर शोक जताया और अधिकारियों की बैठक बुलाई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कर्नाटक से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हुई।
टीआरएफ पर हमला करने का संदेह
कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि टीआरएफ जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के रास्ते बैसरन पहुंचा हो। इस बीच, सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उधमपुर से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंच रहे हैं।
