चंपावतनवीनतम

हिन्दी दिवस पर महाविद्यालय में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत के सभागार में ​हिन्दी विभाग द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग के साथ हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रराम की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ प्राध्यापकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. निरूपमा तिवारी ने किया। उन्होंने हिन्दी दिवस को मनाए जाने के महत्व पर प्रकाश डाला।

छात्र-छात्राओं में विश्वविद्याल प्रतिनिधि अंकित भट्ट और कमलदीप ने कविता पाठ किया तथा काजल सामंत, ललिता पंगरिया, चंद्रवेश सुहानी, भूपेंद्र ने भाषण दिया। इस अवसर पर प्राध्यापकों ने हिंदी भाषा के विकास एवं संवर्धन पर विचार रखे। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विनय, डॉ. किरन पंत, डॉ. प्रणिता नंद, डॉ. बीपी ओली, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. देवकी नंदन गहतोड़ी, डॉ. पितांबर पंत, डॉ. मंजुलता जोशी, डॉ. शुशीला आर्या, डॉ. गंगोत्री गर्ब्याल, डॉ. रीतिका सिंह आदि मौजूद रहे।