उत्तर प्रदेशनवीनतम

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी की माताजी का निधन

Ad
ख़बर शेयर करें -

ग़ाज़ियाबाद । वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी की माताजी कुसुम वाजपेयी का निधन हो गया है। वे कुछ समय से फेफड़े की समस्या से परेशान थीं और आईसीयू में इलाज चल रहा था। परिजनों ने जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार आज प्रातः 11 बजे हिंडन श्मशान घाट पर किया गया।

कुसुम वाजपेयी जी की उम्र 83 साल थी। उनका पंद्रह दिनों से यशोदा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। लंग की समस्या थी। ऑक्सीजन लेवल काफ़ी कम हो जा रहा था। आईसीयू में एडमिट कुसुम वाजपेयी को बचाने की डॉक्टर्स ने पूरी कोशिश की। लेकिन अंततः होनी को कौन टाल सका है। कुसुम वाजपेयी अपने पीछे तीन बेटों और नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वे अपने सबसे छोटे बेटे वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के साथ वसुंधरा गाजियाबाद में रहती थीं। पुण्य प्रसून से बड़े दो सगे भाई हैं जो अपनी अपनी नौकरियों से रिटायर हो चुके हैं। एक बैंक में अफसर हुआ करते थे। उनके पिता की मृत्यु 2014 में ही हो गई थी। इस दुखद घड़ी में मीडिया जगत सहित शुभचिंतकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान हो।

Ad