सेवा भावना : रोज दो घंटे मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे सीएमओ

रुद्रपुर। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने सेवा भावना की मिशाल पेश की है। मूलरूप से रेडियोलॉजिस्ट होने के कारण अब वह अपने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही प्रतिदिन रुद्रपुर जिला अस्पताल में दो घंटे मरीजों का अल्ट्रासाउंड भी करेंगे।

मंगलवार को रुद्रपुर जिला अस्पताल में हाईटेक अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया गया। पहले दिन सीएमओ डॉ. शर्मा ने करीब 15 मरीजों का स्वयं अल्ट्रासाउंड किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में पहले से ही एक और अल्ट्रासाउंड मशीन है, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण लंबी लाइन लगती है। जनता की इस समस्या को देखते हुए वह प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े 10 बजे तक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस हाईटेक अल्ट्रासाउंड मशीन में ईकोकार्डियोग्राफी की भी सुविधा है, जिसको लेकर डॉ. एमके तिवारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद मरीजों को ईकोकार्डियोग्राफी का लाभ भी मिलेगा। वहां पर पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक डॉ. अजयवीर सिंह चौहान, नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र तिवारी, पिंकी बोरा, बबीता सामंत, पुनीत माथुर, संतोष मिश्रा, योगेंद्र त्रिवेदी आदि थे।
